मध्य प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। कल शुक्रवार शाम इंदौर की दो नंबर विधानसभा में लाडली बहन योजना के सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कांग्रेस को रोजा इफ्तार वाली पार्टी बताया है। उनका कहना है कि सनातनी संतों की कथाएं कराने की परिपाटी भाजपा, खासतौर पर इंदौर के नेताओं ने शुरू की है। विजयवर्गीय का कहना है कि अब कांग्रेस नेता उनकी नकल करते हुए कथा कराने में जुटे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता पहले सिर्फ रोजा इफ्तार ही कराते थे। हमने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले कि अब हमारी नकल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। अब कांग्रेस के नेता कथा करवाने में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि, आज हमें गर्व है कि हमने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले कि हमारी नकल सब कर रहे हैं। छुटभैये नेता भजन संध्या करवा रहे हैं। कांग्रेस का कोई नेता पहले यह नहीं करता था। ये जो धर्म की गंगा इंदौर शहर में बह रही है। ये बहाने का काम आपके नंदा नगर से प्रारंभ हुआ है।”
दरअसल, विधानसभा नंबर 2 के वार्ड 25 में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए थे। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “नंदा नगर से गीताभवन प्रवचन सुनने जाते थे। घर वाले कहते थे प्रवचन सुनकर आओ और क्या बोला बैरागीजी महाराज ने बताओ। इसलिए ध्यान से प्रवचन सुनना पड़ता था। फिर घर जाकर बताते थे कि आज बैरागीजी ने क्या बोला। बचपन से ही ये संस्कार थे। डोंगरे महाराजजी की कथा सुनने अन्नपूर्णा में गए। रमेशजी भी साथ थे। वहां कहा गया कि आगे वो ही लोग बैठेंगे जो पैसे देंगे। हम लोगों को पीछे बैठा दिया गया। तब सोचा था कि अगर भगवान ने मौका दिया तो अपन ही बड़ी कथा करवाएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने यहाँ कहा कि, इस शहर के अंदर किसी नेता ने बड़ी कथा करवाई तो वो हमने की। कोई नेता कथा ही नहीं करते था। इंदौर शहर में बड़ी कथा करवाना, बड़ी भजन संध्या करवाना। बच्चों में संस्कार डालना। ये सब परंपरा हमने कायम की। बड़े-बड़े संतों को बुलाया। आजकल हमारी देखा देखी में कांग्रेसी भी करने लग गए। पहले कांग्रेस के लोग कथा नहीं करते थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें