मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी के साथ क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। फरियादी के अनुसार पुलिस द्वारा 20 लाख से अधिक की राशि को लेकर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, इंदौर की लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों के साथ क्रिप्टो करेंसी नामक एप्लीकेशन ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आए ओटीपी को शेयर करते ही लाखों रुपए की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है जिस पर पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पूरे मामले को लेकर डीसीपी का कहना है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन को लेकर कई बार जनजागृति अभियान चलाया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी वारदातें सामने आ रही हैं ऐसे ही वारदात में क्रिप्टो करेंसी को लेकर कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड की गई थी और उसमें एक ओटीपी प्राप्त हुआ था उस ओटीपी को जैसे ही व्यापारी द्वारा शेयर किया गया तो उनके खाते से लाखों रुपए की राशि कट गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें