मप्र : इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर में इन दिनों रहवासी गांजा तस्करों से खासा परेशान है। जहां रहवासियों ने परेशान होकर क्षेत्र में अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए है कि गांजा यहां नहीं पीछे मल्टी में मिलता है। वहीं गांजा पीने वालो को पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हवाई फायर किया और फरार हो गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर में रहने वाले लोग इन दिनों नशा कारोबारियों और नशा पीने वालों से खासा परेशान है जहाँ परेशान रहवासियों ने अनूठे अंदाज में विरोध करते हुए अपने घरों की दीवार पर लिख दिया है कि गांजा यहां नहीं पीछे मल्टी में मिलता है। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में खुलेआम नशा कारोबारी गांजा बेच रहे है और भारी तादाद में युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंस रही है। इसके बाद गांजा खरीदने वाले जैसे ही क्षेत्र में पहुंचे तो रहवासियों ने पकड़ कर पहले तो उठक बैठक लगवाई उसके बाद पुलिस को फोन कर बुलाया और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची वैसे ही आरोपियों ने हवा में फायर कर अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गए। वहीं आरोपियों का भागते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है। बहरहाल इसके पहले भी रहवासियों द्वारा द्वारकापुरी पुलिस को शिकायत की गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें