मप्र : इन्दौर के चंदन नगर थाने में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जहां एक मुर्गा पड़ोसी घर में घुस गया और पड़ोसी इस बात से इतना नाराज हुआ कि उसने अपने पड़ोसी पर डंडे से हमला कर दिया। उसकी पत्नी बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों पक्षो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की खिजरा पार्क का है जहां रहने वाली फरियादी ने कहा है कि पड़ोस में रहने वाले जावेद शाह ने मेरे और मेरे परिवार के साथ मारपीट की है। वहीं फरियादी अनवर ने पुलिस को बताया कि उसका पालतु मुर्गा आरोपी जावेद के घर में घुस गया था। इसी बात को लेकर जावेद उसे गालियां दे रहा था। उसने गाली देने से मना किया तो पड़ोसी जावेद ने मारपीट शुरू कर दी। उसकी पत्नी रिजवाना बीच बचाव करने आई तो आरोपी ने डंडे से उसे भी मारना शुरू कर दिया जैसे तैसे अनवर को पड़ोसीयो ने मिलकर बचाया। मामला पुलिस थाने पहुंचा। आरोपी जावेद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



