मप्र: डीजीपी की फटकार के बाद इंदौर पुलिस के आलाअधिकारी रात्रि गस्त करते सड़क पर नजर आ रहे है लेकिन वाबजूद इसके जुनि इंदौर थाना क्षेत्र में पिस्टल की नोक पर व्यापारी से लूट हुई है। इधर पुलिस सड़को पर चैकिंग अभियान चला रही थी तो वहीं दूसरी और तीन नकाबपोश बदमाश पिस्टल की नोक पर व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, हालांकि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
लूट की पूरी घटना इंदौर के जुनि इंदौर थाना क्षेत्र के कलेक्टर ऑफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट की है जहां मसाला व्यापारी यहां दिलीप केलवानी उनके पिता और भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान यहां नकाब पहनकर तीन बदमाश पिस्टल और कट्टे के साथ घुसे उन्होंने व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक कस्टमर को व्यापारी रुपये दे रहा था। बदमाशों ने वह भी छीन लिये। बाद में बदमाशों से उन्होंने संघर्ष भी किया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। इस दौरान एक युवक उनके पीछे भी दौड़ा। लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। बदमाश व्यापारी से करीब 8 हजार रूपए नगदी लूट कर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी के कैद हो गई लूट की वारदात की सूचना पर मौके पर तमाम पुलिस के अफसर पहुंचे। यहां फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीमों को बदमाशों की तलाश के लिए भेजा। रात में क्राइम ब्रांच को भी आरोपियों को पकड़ने के लिये मैदान में उतारा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें