मध्यप्रदेश: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जिसके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई भौतिक साक्ष्य इकट्ठे किए और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है जिसके चलते वह इंदौर कोर्ट में पेशी पर आया था और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था। इसके पहले पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे धर दबोचा। गौरतलब है कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 155 मेन रोड के किनारे एक महिला खून से लथपथ पड़ी है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था जिसके सर पर शरीर पर कई चोट् के निशान थे।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिसने महिला के साथ एक लोहे की टॉमी से सर पर और शरीर पर वार कर सोने चांदी के गहने लूटे थे और वहां से भाग निकला था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस तरह दिखने वाले आरोपी की तलाश शुरू की गई जिसमें की पहचान हुई। जब पुलिस टीम उसके घर मंडीदीप पहुंची तो वह वहां पर नहीं मिला, जब उसकी मोबाइल लोकेशन खंगाली तो सराफा क्षेत्र में आरोपी की लोकेशन मिली जिसके आधार पर उसे धर दबोचा और पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं फिलहाल पकड़े गए आरोपी लक्ष्मीनारायण से पुलिस ने लूटा गया सारा माल बरामद कर लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें