मप्र : इंदौर के बीचों बीच स्थित नेहरू पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण यहां चलने वाली टॉय ट्रेन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जो पिछले 13 साल यानी 2013 से बंद है। लेकिन अब यह टॉय ट्रेन नेहरू पार्क में एक बार फिर पटरियों पर दौड़ने लगेगी। इसके लिए जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां विशालकाय ट्राले में नेहरू पार्क लाई गईं है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, इसका ट्रायल रन सोमवार-मंगलवार को किया जाएगा। ट्रायल रन ठीक से रहने पर इस माह के अंत से टॉय ट्रेन को बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। बच्चों के लिए इसका किराया 50 रुपए रखा जा सकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें बैठ सकें। नेहरू पार्क में चलने वाली टॉय ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी राजस्थान की एजेंसी को दी गई है। एजेंसी करीब 60 लाख रुपए खर्च कर टाय ट्रेन को तैयार कर इंदौर लाई है। स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों की मानें तो हफ्तेभर में ट्रेन चलने लगेगी। नेहरू पार्क की पटरी पर आई ट्रेन का ट्रायल रन एक-दो दिन में किया जाएगा। सब कुछ ठीक होने पर आमजन और बच्चों के लिए ट्रेन शुरू होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें