एडीओ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकारिक तौर पर अपनी आगामी फिल्म ला वास्ते के लिए टीचर जारी किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां इंदौर के एमजी रोड स्थित एक निजी संस्थान में सुल्तानी हिन्द एकता कमेटी के फिरोज पठान ने बताया कि हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाते हुए एक अनूठी कहानी बड़े पर्दे पर वह लेकर आए हैं। फिल्म के कलाकार ओमकार कपूर ने फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह फिल्म ऐसी घटनाओं से जुड़ी है जो आप और हम आमतौर पर देखते हैं। किस तरह लावारिस लाशों का समाजसेवी एनजीओ आदि के लोगों द्वारा सम्मान से उनके धर्मों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाता है। यह सब फिल्म में दिखाया गया है, उन्होंने कहा कि कोई भी लाश लावारिस नहीं होती है। ओमकार कपूर की मानें तो उन्होंने अब तक अलग-अलग तरह के किरदार कई फिल्मों में निभाए हैं। इस बार उन्होंने अब तक के सभी किरदारों से हटकर “ला वास्ते” फिल्म के लिए काम किया है। आगामी 26 मई को बड़े पर्दे पर फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी। फिल्म में बृजेंद्र काला, मनोज जोशी जैसे मंझे हुए फिल्म कलाकार भी मौजूद हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें