मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संघर्ष विराम के प्रयासों के बीच इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को लेबनान पर इजरायली हमले में 28 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मध्य बेरूत में हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं राजधानी के उत्तर-पूर्व में हुए हमलों में 13 अन्य लोग मारे गए। लेबनान की राजधानी में इस हफ्ते चौथी बार हमला किया गया। लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, मध्य बेरूत में एक आठ मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया। इस पर चार मिलाइलें दागी गईं। हमले में सुरंगों को तबाह करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। जिस जगह पर हमला किया गया, वहां गहरा गड्ढा हो गया है। इजरायली वायुसेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्ला के कई ठिकानों को भी निशाना बनाया। अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन ने हाल ही में लेबनान और इजरायल का दौरा किया था। बता दें कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था। इसके बाद से इजरायल ने हमास के सफाए के लिए गाजा में सैन्य अभियान चला रखा है। इजरायली सेना हमास के समर्थन में लेबनान से हमला करने वाले हिजबुल्ला के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। गाजा में इजरायली कार्रवाई में अब तक 44176 फलस्तीनी मारे गए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले में इजरायली महिला बंधक मारी गई हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि इजरायली महिला जिसे हमास ने बंधक बना रखा था इजरायली हमले में मारी गई, वहीं फलस्तीनी चिकित्सकों ने शनिवार को कहा कि गाजापट्टी पर इजरायली सैन्य हमलों में पिछले 48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की मौत हुई है। इजरायल ने एक अस्पताल पर भी हमला किया है, जिसमें चिकित्सा कर्मचारी घायल हो गए हैं और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना का कहना है कि उसका लक्ष्य हमास के लड़ाकों को इलाके में हमले करने और फिर से संगठित होने से रोकना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें