इटली में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। इटली में पिछले 70 वर्षों में यह सबसे भीषण सूखे की स्थिति है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पानी की कमी से निपटने के लिए देश के पांच क्षेत्रों–एमिलिया-रोमाग्ना, फ्र्यूली वेनेज़िया गिउलिया, लोम्बार्डी, पीडमोंट और वेनेटो को करीब चार करोड डॉलर की राशि दी जायेगी । सूखे से इटली की 30 प्रतिशत कृषि उपज प्रभावित हो सकती है। कई नगर पालिकाओं ने पहले ही पानी के राशन की घोषणा कर दी है ।
courtesy newsonair