मप्र : 15 अगस्त को लेकर राज्य शासन द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए और लोगों को तिरंगा के प्रति प्रेरित करने के लिए आदेश दिया है। जिसे लेकर लगातार तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है वहीं गांधी नगर क्षेत्र में भी तिरंगा यात्रा थाना स्टाफ व अन्य लोगों के साथ निकाली गई थी। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा देशभक्ति गाने पर जमकर डांस किया जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
यह नजारा इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है जहां 15 अगस्त को लेकर तीन दिवसीय तिरंगा यात्रा का आयोजन इंदौर शहर में अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है जिसे लेकर राज्य शासन के निर्देश के बाद तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं गांधीनगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव देशभक्ति गाने पर जमकर थिरकते नजर आए जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें