मध्यप्रदेश : इन्दौर क्राइम ब्रांच और गांधीनगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए गाँधी नगर थाना क्षेत्र के एक मकान पर दबिश देकर मुम्बई का सट्टा संचालित करने वाले दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने दस मोबाईल फोन, 19000 सट्टे की पर्ची व अन्य डिवाइस जप्त की है। इनमे मुख्य आरोपी मनोज तेली, मोहन राठी और कमलेश राठौर फरार है जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस इनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इन्दौर क्राइम ब्रांच को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि मुम्बई से संचालित होने वाले सट्टा कल्याण मधुर व अन्य बड़े पैमाने पर गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक मकान से संचालित किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्रो को सक्रिय किया और उस मकान पर निगरानी रखने को कहा, जहा देखा गया की कई लोग इस घर में आते है और कुछ टाइम बाद चले जाते है जिसपर पुलिस ने उस इलाके के मोबाईल नंबर की डिटेल निकली तो पता चला उसमे कई फोन से मुंबई के नम्बरो पर कई बार बात हुई है जिसपर क्राइम ब्रांच और गाँधी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उस मकान पर दबिश दी और वहा से दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जो की मुम्बई का सट्टा इन्दौर से संचालित कर रहे थे। पुलिस ने मौके से दस मोबाईल फोन 19000 सट्टा लिखी पर्चियां व सट्टा लगाने वालो के मोबाईल नंबर लिखी पर्चियां जप्त की। पुरे मामले में जो मुख्य आरोपी मनोज तेली, कमलेश राठौर और मोहन राठी जिन्होंने मकान किराये पर देकर सट्टा संचालित करवा रहे थे तीनों फरार है। आरोपियों ने सट्टा संचालित करने के लिए इन्दौर जिले के बाहर उज्जैन, धार और राजस्थान से लोगों को बुलवाकर सट्टा संचालित करा रहे थे, फिलहाल पुलिस फरार तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें