मप्र : इन्दौर में अपनी शादी के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए शहर के 5 थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले 3 बदमाशों को परदेशीपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पकड़ाए बदमाशों के पुराने भी अपराधिक रिकॉर्ड है।
दरअसल परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर वाहन चोरी की लगातार तलाश की जा रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवास के कंजर गिरोह के दो सदस्यों को वाहन चोरी के मामले में पकड़ा गया था जिसके बाद शहर में वाहन चोरी करने वाले मामले में कंजर गिरोह के साथ चोरी करने वाले तीन और बदमाशों को पकड़ा गया, पकड़ाये बदमाशों के नाम बल्लू और अल्ली मराठा, आकाश ऊर्फ कालू जाट, बिलाल चौहान, अजय ऊर्फ सत्तू कंजर को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ में पता चला कि कुछ युवकों की शादी नहीं हुई है और अपनी शादी करने के लिए वह पैसे इकट्ठा करने की जुगाड़ में लगे हुए थे, कि तभी वह कंजर गिरोह से जुड़ गए और फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे जिनसे पुलिस द्वारा कुल 8 वाहन चोरी के बरामद किए गए हैं जो कि इन्दौर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करना बताए जा रहे हैं अब पुलिस इन पकड़ाए बदमाशों से बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है ताकि पूरी चोरी की घटना का खुलासा करने के साथ ही अन्य चोरी हुए वाहनों को भी बरामद किया जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें