भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने कहा है कि इस वर्ष की वायुसेना दिवस परेड चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली से बाहर करना चाहते हैं। आज एक समाचार एजेंसी से बातचीत में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार और देश के युवाओं को भारतीय वायुसेना की ताकत दिखाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि वायुसेना की परेड प्रत्येक वर्ष नए स्थान पर होगी।
वायुसेना प्रमुख ने बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार विमानों की गतिविधियों पर वायुसेना लगातार नजर रखती है और जब भी चीन के विमान वास्तविक नियंत्रण रेखा के अधिक निकट आते हैं तो वायुसेना उचित कदम उठाती है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में बताया कि साढे सात लाख आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि युवा, सशस्त्र सेनाओं में शामिल होने को लेकर कितने उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बडी चुनौती चयन प्रक्रिया को समय पर समाप्त करने की है ताकि दिसम्बर में प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।
courtesy newsonair |