इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच लगभग तीन दिन तक चली हिंसा के बाद आज संघर्षविराम पर सहमति बनी। गाजा के एकमात्र बिजली संयंत्र ने भी आज फिर से काम शुरू कर दिया है । रविवार देर रात मिस्र की मध्यस्थता से संघर्ष विराम प्रभावी हुआ। पिछले वर्ष इस्रायल और हमास के बीच 11 दिनों के युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा संघर्ष था । इस्रायल के विमानों ने शुक्रवार से गाजा में ठिकानों को निशाना बनाया जबकि ईरान समर्थित फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह ने इस्रायल पर बड़ी संख्या में रॉकेट दागे । फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तीन दिन की लड़ाई में, 15 बच्चों और चार महिलाओं सहित 44 फिलिस्तीनी मारे गए और 311 घायल हो गए। इस्लामिक जिहाद ने कहा कि मारे गए लोगों में से 12 आतंकवादी थे। इस्रायल ने कहा कि गाजा से रॉकेट दागे जाने से भी लोगों की मौत हुई है ।
courtesy newsonair