प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय में उप-सचिव सौम्या चौरसिया को अवैध कोयला शुल्क और काले धन को वैध करने के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया। ईडी इस मामले की पिछले दो महीने से जांच कर रही है। सौम्या चौरसिया को बाद में विशेष पी एम एल ए न्यायालय के न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने सौम्या चौरसिया को चार दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।
ईडी इस मामले में पहले ही वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी ने सूर्यकांत तिवारी को अवैध कोयला शुल्क घोटाले का सरगना बताया है। इनके अलावा कुछ आई ए एस और अन्य अधिकारी तथा कारोबारी प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं।
News Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें