मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत सौ करोड़ रूपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की जांच में बेंगलुरू के आसपास 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। यह मामला शुश्रुति सौहार्द बैंक, श्रुति सौहार्द बैंक और श्रीलक्ष्मी सौहार्द बैंक से संबंधित बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में उच्च ब्याज दर दिए जाने के वायदों के साथ निवेश करने का लालच दिए जाने के बाद 15 हजार से अधिक जमाकर्ताओं को कथित रूप से ठगा गया। छापेमारी में एन०श्रीनिवास मूर्ति और उसके परिवार के सदस्यों सहित इन बैंकों के प्रमोटरों को निशाना बनाया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें