ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष जारी, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइल हमले किये

0
59
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान और इजराइल द्वारा एक-दूसरे पर मिसाइल हमले करने के कारण दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है। ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला अली खामनेई ने ईरान पर इजराइली हमलों में अमरीका के शामिल होने के बाद एक वक्‍तव्‍य में कहा कि इजराइल को इसका खामियाजा भुगतना होगा। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि इजराइल ने बहुत बड़ी गलती की है।
इस बीच, ईरान के अधिकारियों ने कहा कि उसकी सेना परमाणु प्रतिष्‍ठानों पर अमरीकी हमलों की अपनी प्रतिक्रिया का समय, प्रकृति और मात्रा का निर्धारण कर रही है।
इससे पहले, फोर्डो, नतांज और इस्‍फहान के परमाणु प्रतिष्‍ठानों पर अमरीकी हवाई हमले की प्रतिक्रिया में ईरान की संसद ने एकमत से स्‍ट्रेट ऑफ हार्मुज को बंद करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी। स्‍ट्रेट ऑफ हार्मुज, विश्‍व के अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण तेल और गैस के लिए नौवहन मार्ग है। संसद का यह निर्णय एक संभावित तनाव को दर्शाता है।
विश्‍लेषकों का मानना है कि अगर गतिरोध जारी रहता है तो तेल की कीमत प्रति बैरल सौ डॉलर के ऊपर जा सकती है। स्‍ट्रेट ऑफ हार्मुज के जरिये विश्‍व के तरल प्राकृतिक गैस नौवहन तथा वैश्विक तेल निर्यातों का लगभग बीस प्रतिशत हिस्‍से का कारोबार होता है।
इस बीच, अमरीकी सैन्‍य अधिकारियों ने अत्‍यधिक चौकसी बरतते हुए इस क्षेत्र में सैन्‍य बलों को तैनात किया है। ईरान के विदेश मंत्री अब्‍बास अराग्‍ची आज रूस पहुंच चुके हैं। वे अमरीकी सैन्‍य कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय घटनाक्रमों को लेकर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ परामर्श कर सकते हैं।
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने न्‍यूयार्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालय में सुरक्षा परिषद के आपातकालीन विशेष सत्र के दौरान शांति की अपील की। उन्‍होंने ईरान के परमाणु प्रतिष्‍ठानों पर अमरीका के सैन्‍य हमले के बाद तनाव को अतिशीघ्र कम करने का आग्रह किया।
अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने ईरान में सत्‍ता परिवर्तन की संभावना का संकेत दिया है। उन्‍होंने ईरान को संकट से उबारने में मौजूदा नेतृत्‍व की योग्‍यता पर सवाल भी उठाया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट ने राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान की वर्तमान सत्‍ता ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है तो नेतृत्‍व में परिवर्तन होना चाहिए।
ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वांग ने ईरान पर राष्‍ट्रपति ट्रंप के हमले करने के निर्णय के प्रति समर्थन व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने तनाव कम करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने का भी आहवान किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here