उज्जैन: CM डॉ. मोहन यादव ने ₹817 करोड़ की लागत से कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना एवं विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

0
47

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में 817 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस परियोजना का उद्देश्य आगामी सिंहस्थ के दृष्टिगत कान्ह नदी पर बैराज का निर्माण करते हुए इंदौर तथा सांवेर के सीवेज युक्त जल को शिप्रा नदी में मिलने से रोकना है। सीवेज युक्त जल को क्लोज डक्ट के माध्यम से गंभीर नदी में गंभीर बांध के डाउन स्ट्रीम में डायवर्ट किया जाएगा। आगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्य किया जाएगा। परियोजना के तहत भूमिगत और खुली चैनल का निर्माण किया जाएगा, जिससे सीवेज युक्त जल बहाया जाएगा। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह के हितग्राहियों को योजना अंतर्गत राशि का चेक भेंटकर शुभकामनाएं दीं।

मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल हुए। अभियान के तहत सीएम पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तालाब से पत्थर भी निकाले। इसके बाद उन्होंने रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में सहभागिता की। जहां, पूजा-अर्चना के बाद मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुलिस कंट्रोल रूम के समीप इंडियन कॉफी हाउस का शुभारम्भ किया। इसके बाद भैरवगढ़ स्थित खुली जेल का उद्घाटन किया।

बताते चले कि, रविवार 16 जून को प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ.यादव पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर आगमन कर पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात वे सायं 4.30 बजे कपिला गौशाला रत्नाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 5 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण एवं पंचामृत अभिषेक करेंगे। रामघाट पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा मध्य प्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनरूद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here