मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देवास रोड़ स्थित नागझिरी थाना चौराहे पर मंगलवार रात चलती कार में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में सवार दो लोगों ने कार से समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई। नागझिरी चौराहे पर कार में अचानक आग लग गई। पुलिस के अनुसार कार इंदौर के राजा कुमरावत की है। साथी सतीश कुमार गुप्ता निवासी बिहार के साथ बॉयलर का काम करने उज्जैन आए थे। वापसी के दौरान हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, कार में आग लगते ही दोनों ने तुरंत बाहर निकल कर जान बचाई। आग की सुचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक कार काफी जल चुकी थी। ये पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण लगी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें