मप्र : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भादो मास के पहले सोमवार को भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से भगवान महाकाल की रुद्राभिषेक में हिस्सा लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तम बारिश की कामना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह महारुद्राभिषेक कराया जा रहा है।
पंडित आशीष पुजारी के मुताबिक महारुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। यदि महारुद्राभिषेक जनहित के लिए किया जाए तो निश्चित रूप से सफल होता है। महारुद्राभिषेक भगवान शिव के आराधना का सबसे बड़ा अनुष्ठान है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक महाकालेश्वर के दरबार में जब भी महारुद्राभिषेक किया गया है, वह सफल रहा है। मीडिया की माने तो, इस बार उत्तम बारिश के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से महारुद्राभिषेक कराया जा रहा है। इस दौरान पूजा-अर्चना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अल्प वर्षा के कारण अगस्त माह लगभग सूखा गया है, इसलिए मध्यप्रदेश में सूखे की स्थिति पैदा हो रही है और फसलों पर संकट छाया है। बाबा कृपा की वर्षा करें। फसलें बच जाएं। किसानों का भी कल्याण हो, प्रदेश का भी कल्याण हो और देश में भी अच्छी बारिश हो।
Image source : @chouhanShivraj
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें