मध्यप्रदेश : उज्जैन में कल रात मूसलाधार बारिश हुई। यहां कल रात 9:00 बजे से 12:00 बजे तक बारिश का कहर देखने को मिला। जिसका असर कई क्षेत्रों में देखने को मिला। शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। तो वहीं उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नंदीहाल तक बारिश का पानी पहुंच गया। ऐसे में तत्काल मंदिर समिति ने बारिश के पानी को बाहर निकाला। जब तेज बारिश हो रही थी उस दौरान महाकाल मंदिर में कई श्रद्धालु मौजूद थे जो भीग गए। वहीं दूसरी ओर शिप्रा नदी उफान पर है। घाटों पर मौजूद मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। गंभीर डेम का एक गेट खोला गया है। तेज बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने रात्रि में ही स्कूलों की छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी कर दिया था। शनिवार को सभी कक्षाओं के स्कूल का अवकाश रहा।
वहीं मामले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से पिछले तीन-चार वर्षो से मंदिर के नंदीहाल तक पानी पहुंच जाता है। चिंता की कोई बात नहीं है। जिलेभर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें