राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की 59वीं महासभा का शुभारंभ करेंगे। श्री कोविन्द उज्जैन में सरकारी आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसपर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत आई है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द मध्य प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण संकुल सभागार में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन को संबोधित करेंगे। महासम्मेलन में कई विख्यात आयुर्वेद वैज्ञानिक शामिल हो रहे हैं। महासम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय आयुर्वेद विद्यापीठ और वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी होगा। इस दौरान आयुर्वेदिक आहार स्वास्थ्य का आधार और राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार जैसे विषयों पर विचार-विमर्श भी होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति बाद में महाकालेश्वर मंदिर में 310 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे विकास और विस्तार कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।
courtesy newsonair