मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। राजनाथ सिंह ने कहा- भगवान महाकाल के दर्शन कर वे धन्य महसूस कर रहे हैं। भगवा रंग की धोती पहने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंदिर के गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक प्रार्थना की। बाद में उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल में ध्यान किया। राजनाथ सिंह रविवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि बहुत लंबे समय से बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा थी। लेकिन सभी जानते है कि जब तक महाकाल ना चाहें, तब तक उनके कोई दर्शन नहीं कर सकता। महाकाल की कृपा हुई और मैंने आज यहां पहुंचकर उनके चरणों में अपना मस्तक रखा। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी ने श्री महाकाल महालोक में बनाई गई भगवान शिव की मूर्तियों को निहारा। यहां वाहन में बैठकर उन्होंने महाकाल महालोक के दर्शन किए। रक्षा मंत्री ने विश्व शांति की कामना के साथ देश की जनता की खुशहाली और देश की तरक्की उन्नति के लिए मंगल कामना की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में साल के आखिरी दिनों में देशभर से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं। रविवार को अवकाश का दिन होने से दिनभर में डेढ़ लाख से अधिक भक्त मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने अभी त्रिवेणी संग्रहालय से प्रवेश की व्यवस्था कर रखी है। भीड़ अधिक होने पर भक्तों को चारधाम आश्रम से शक्तिपथ के रास्ते महाकाल महालोक होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें