मस्कट से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को खराबी के कारण आपात स्थिति में यात्रियों को उतारा गया है। मस्कट से कोच्चि तक के Air India Express के विमान को धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में करीबन 141 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मीडिया की माने तो, उड़ान से ठीक पहले विमान से धुंआ निकलता हुआ नजर आया। फिलहाल, विमान में धुआं किस कारण से आया इसकी जांच की जा रही है।
मीडिया से सामने आई जानकारी के आधार पर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञात हो कि, इससे पहले 25 अगस्त को सिडनी से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराने पड़ी थी। हालांकि, यह इमरजेंसी लैंडिंग 50 साल के यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कराई गई थी।