उत्तर कोरिया ने किया एक और मिसाइल का परीक्षण, दक्षिण कोरिया ने उड़ाए फाइटर जेट

0
189

एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल ही रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया बार-बार दक्षिण कोरिया को उकसाने में लगा हुआ है। वो एक अलग ही दिशा में चल रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलेस्टिक मिसाइल की परीक्षण किया है। मिसाइल दागने की घटनाओं को वह लगातार अंजाम देता आ रहा है। इससे क्षेत्र में पूरी तरह से तनाव बना हुआ है। मीडिया की माने तो, दक्षिण कोरिया ने भी जवाब में फाइटर जेट उड़ाए हैं। वहीं जापान भी उत्तर कोरिया की हरकतों पर ऐतराज जता चुका है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सीमा पर किम जोंग उन के फाइटर जेट उड़ान भी भरते रहे। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया को अपने फाइटर जेट तैनात करने पड़े। उत्तर कोरिया लंबे समय से मिसाइल टेस्ट करता आ रहा है। किम जोंग उन की हरकतों से दोनों कोरियाई देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। एक बार फिर उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल दागी है। मीडिया सूत्रों की माने तो, दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी समुद्र तट की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि दक्षिण कोरिया को बॉर्डर पर F-35 फाइटर जैट तैनात करने पड़ गए हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here