मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की रुचि और बढ़ी है। जनवरी से सितंबर 2024 के बीच प्रदेश में 47.61 पर्यटकों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया। इनमें 47.47 करोड़ घरेलू और 14.11 लाख विदेशी पर्यटकों की संख्या शामिल है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 1,84,036 विदेशी पर्यटकों ने वाराणसी का भ्रमण किया है, जबकि सर्वाधिक 13,55,87,370 घरेलू पर्यटकों ने अयोध्या का भ्रमण किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से हर पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटकों के आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। जनवरी से जून के बीच करीब 33 करोड़ पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का भ्रमण किया था। इसी प्रकार पिछले वर्ष 48 करोड़ पर्यटकों ने प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया था। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 13,55,90,523 पर्यटक आए, जिसमें 13,55,87,370 घरेलू और 3,153 विदेशी शामिल हैं। भगवान कृष्ण की स्थली मथुरा में कुल 6,81,55,926 श्रद्धालु पहुंचे, जिसमें 6,80,68,697 घरेलू और 87,229 विदेशी शामिल है। काशी में कुल 6,25,34,381 घरेलू और 1,84,036 विदेशी पर्यटकों सहित कुल 6,27,18,417 पर्यटक आए। तीर्थराज प्रयागराज में कुल 4,80,10,970 पर्यटक आए, जिसमें 4,80,06,180 घरेलू और 4,790 विदेशी शामिल हैं। मीरजापुर में कुल 11818401, कुशीनगर में 1,53,165 विदेशी पर्यटकों सहित 16,20,920 पर्यटक आए। आगरा में 9,24,261 विदेशी पर्यटकों सहित कुल 1,25,18,887 पर्यटक आए। सिद्धार्थनगर में 86215 पर्यटक आए। इसी प्रकार ईको पर्यटन को लेकर लखीमपुर खीरी में 46,52,805, पीलीभीत में 30,61,800, बिजनौर में 34,41,081 और सोनभद्र में 19,42,063 पर्यटक आए। प्रदेश के 32 जिलों में एक भी विदेशी पर्यटक नहीं आया है। इनमें अलीगढ़, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बागपत, बलरामपुर, बाराबंकी, बहराइच, भदोही, बुलंदशहर, देवरिया, एटा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महराजगंज, मैनपुरी, मीरजापुर, रायबरेली, शामली, सीतापुर व सुलतानपुर तथा सोनभद्र के नाम शामिल हैं। सोनभद्र में विश्व का सबसे पुराना सलखन जीवाश्म पार्क है। इसके बाद भी यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या शून्य रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें