उत्तरकाशी के सिलक्यारा में कई दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों को दिन-रात के संघर्ष के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा है कि, “उत्तरकाशी के सिलक्यारा में कई दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों को बड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री @Nitin_Gadkari जी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @PushkarDhami जी की निरंतर निगरानी के चलते ये कार्य अनवरत चला। इस कार्य में जुटे सभी श्रमिकों, सुरक्षा बल के जवानों और विशेषज्ञों के सहयोग के लिए मैं सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने क्षण-क्षण समर्पित रहकर, हमारे मजदूर भाइयों के परिवारो को खुशियां लौटाई हैं।”
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में कई दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों को दिन-रात के संघर्ष के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री @Nitin_Gadkari जी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @PushkarDhami जी की निरंतर निगरानी के चलते ये… pic.twitter.com/qQ5UX8S6kZ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 28, 2023
News & Image Source: Twitter (@narendramodi)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें