उत्तराखंड: 350 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों ने बताया जान का खतरा, पुलिस को दिए शिकायती पत्र

0
29
उत्तराखंड: 350 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों ने बताया जान का खतरा, पुलिस को दिए शिकायती पत्र

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में 350 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों ने जान को खतरा बता एक साथ 15 से अधिक शिकायती पत्र विभिन्न विभागों में दिए हैं। इसमें स्पष्ट किया है कि भविष्य में उनके साथ होने वाली किसी भी घटना का जिम्मेदार विश्व विद्यालय प्रशासन होगा। कहा है कि यहां के छात्र सुरक्षित नहीं है। पिटाई की घटना को लेकर छात्र दहशत में हैं। उन्होंने सुरक्षा अधिकारी को हटाने और उनपर कार्रवाई की मांग की है। विश्वविद्यालय में शनिवार को तीन घंटे तक धारदार हथियार के साथ दबंगों ने इंजीनियरिंग के सीनियर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। इसके बाद से कॉलेज आफ टेक्नोलाजी के विद्यार्थी सहमे हुए हैं। कहा है कि हास्टल से बाहर निकलने पर या कैंपस में ही उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हुई तो जिम्मेदार विश्व विद्यालय होगा। 15 से अधिक शिकायती पत्र डीन, निदेशक संचार, पंतनगर थाना, एससी-एसटी सेल सहित अन्य विभागों में सौंपे गए हैं। एससी एसटी सेल में दिए नौ शिकायती पत्र में कहा गया है कि साथियों के साथ गाली गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निदेशक संचार कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में सुरक्षाधिकारी के दिए बयान पर आपत्ति जताई है। बयान को गलत ठहराते हुए घटना को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है। पंतनगर थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोपितों के साथ आए कुछ युवकों पर मादक पदार्थ हास्टल के सामने बेचने का आरोप तथा आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की मांग की है। विद्यार्थियों ने कहा है कि चार नवंबर तक निष्कर्ष नहीं निकला तो वह पूरे विश्व विद्यालय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सोमवार देर शाम छात्रों ने बताया कि मारपीट का जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, उनमें बाहरी युवकों ने पीटने के लिए छात्रों को चिह्नित कर रहे हैं। विश्व विद्यालय परिसर में खासकर छात्रावास भवनों के सामने सुरक्षा विभाग के वाहनों के चक्कर बढ़ा दिए गए हैं।  बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here