उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से वापस लौटते ही सचिवालय स्थित राज्य आपदा आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच कर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा ले रहे है उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं, सोमवार को चंबा में मलबे में दबकर हुई 5 लोगों की मौत के मामले में भी जानकारी ली। मीडिया की माने तो, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में हो रही लगातार बरसात के साथ मौसम विभाग ने सबसे अधिक नीलकंठ और ऋषिकेश में 129 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है मौसम विभाग ने इस बीच फिर 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें