उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित रोड-शो में प्रतिभाग किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद सीएम धामी “नारी शक्ति वंदन महोत्सव” में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा, “रूद्रपुर में आयोजित इस “नारी शक्ति वंदन महोत्सव” में आए आप सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। प्रदेश के सभी जिलों में महिला शक्ति को समर्पित ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऊधम सिंह नगर जनपद में लघु भारत बसता है। इस कार्यक्रम में इतनी अपार संख्या में जमा होने पर मैं मातृ शक्ति को प्रणाम करता हूं और आने वाले पर्व उत्तरायणी, मकर संक्रांति, लोहड़ी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आप लोगों ने मेरा और जो मेरे साथियों को जिस गर्मजोशी से स्नेह और आशीर्वाद दिया है। उसके लिए में आपको नमन करता हूं।”
मीडिया की माने तो, उन्होंने आगे कहा हमारी मातृशक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही हैं। वह समूहों से जुड़कर अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करा रही हैं। राज्य निर्माण में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। मातृ शक्ति के सहयोग के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता। राम मंदिर आंदोलन में मातृ शक्ति ने भाग लिया। आगामी 22 जनवरी को राम लला अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें