उत्तराखंड : कई मकानों में आईं दरारें, CM धामी आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

0
226

उत्तराखंड के जोशीमठ में इस समय हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरते वक्त के साथ यहां रहने वाले लोगों पर मौत का साया बढ़ता जा रहा है। जमीन फट रही है। सड़क, मकान, होटल सब जगह दरारें पड़ गई हैं जो लगातार बढ़ती जा रही है। पूरे जोशीमठ में जमीन से पानी फूट रहा है। दरारों की वजह से घर झुक रहे हैं, लोग खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर है। मीडिया की माने तो, अब तक 561 घरों में दरारें आ चुकी है इसलिए यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं। आज शाम को सीएम जोशीमठ के ताजा हालात पर हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं जिसमें सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है और हालात का जायजा लेने स्वयं वहां जाएंगे। भूकंप के अत्यधिक जोखिम वाले ‘जोन-5’ में आने वाले इस शहर का सर्वे करने के लिए विशेषज्ञों का एक दल भी गठित किया गया है। मीडिया सूत्रों की खबरों के आधार पर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज, शुक्रवार को देहरादून में सरकार के आपदा, सिंचाई और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, गढ़वाल मंडल आयुक्त और चमोली के जिलाधिकारी के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here