उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह उन्होंने चेन्नई के ट्रिप्लिकेन में पार्थसारथी स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। चेन्नई के ट्रिप्लिकेन में पार्थसारथी स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बात की और कहा कि, उत्तराखंड सरकार लगातार लोगों से संपर्क कर रही है। हमने दिल्ली में और बाद में लंदन, बर्मिंघम, अबू धाबी और दुबई में एक समान शिखर सम्मेलन (इन्वेस्ट उत्तराखंड) आयोजित किया था। हम अब यहां आए हैं और यहां भी लोगों से मिल रहे हैं। हम कल भी लोगों से मिले थे। सभी ने उत्तराखंड आने की बात कही, हम आज और लोगों से बात करेंगे।
मीडिया की माने तो, CM धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट ‘एक्स’ पर दर्शन की तस्वीरे पोस्ट की और लिखा, चेन्नई में भगवान विष्णु के अलौकिक अवतार भगवान श्री पार्थ सारथी के पौराणिक मंदिर में सम्पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। अद्भुत वास्तुकला से सुसज्जित इस भव्य और दिव्य मंदिर में प्रभु विष्णु के चार अवतारों श्री कृष्ण, श्री राम, नृसिंह और भगवान वराह की पूजा होती है। भगवान विष्णु से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।
Image source: @pushkardhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें