उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को देहरादून में 6th विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह में शामिल हुए और समारोह को संबोधित किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 6th विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- देहरादून में आयोजित छठवें विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तित्व का मैं स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ। इस अवसर पर मैं समय-समय पर सम्पूर्ण विश्व में आई आपदाओं में दिवंगत हुई पुण्यात्माओं की शांति हेतु बाबा केदार व भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करता हूँ और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। अभी एक संकट हमारे समक्ष बना हुआ है, हम सभी उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। सिलक्यारा (उत्तरकाशी) टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जल्द ही हम सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें