उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार की ओर से हाल ही में विधानसभा के विशेष सत्र में प्रस्तुत समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस संदर्भ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से उत्तराखंड के राज्यपाल मेजर जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने आज अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर प्रसन्नता व्यक्त की है।
बता दें कि, राजभवन द्वारा जारी यह अधिसूचना मंगलवार को निर्गत की गई है। इसके अनुसार, ‘भारत के संविधान’ के अनुच्छेद 201 के अधीन राष्ट्रपति ने उत्तराखंड विधान सभा द्वारा पारित ‘समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड, 2024 विधेयक’ पर दिनांक 11 मार्च, 2024 को स्वीकृति प्रदान की और वह उत्तराखंड का अधिनियम संख्या: 03, वर्ष: 2024 के रूप में सर्व-साधारण के सूचनार्थ इस अधिसूचना द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें