मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित एमओयू की ग्राउंडिंग की समीक्षा की। मीडिया की माने तो इस दौरान उन्होंने कहा कि एमओयू को धरातल पर उतारना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में बताया गया कि इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 3.56 लाख करोड़ रुपए के 1779 एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं जिनमें ऊर्जा के क्षेत्र में 1.03 लाख करोड़ रुपए के 157 तथा उद्योग विभाग से सम्बंधित 78 हजार करोड़ रुपए के 658 करार शामिल हैं। सीएम धामी ने समिट के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए हम सबके प्रयासों को हर क्षेत्र में सराहा गया है। अब हम सबका दायित्व है कि इन्हें राज्य हित में जमीनी हकीकत में बदला जाए।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, सीएम धामी ने लोकल उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य योजना बनाने को कहा। सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश प्रस्तावों पर ध्यान देने पर बल देते हुए उन्होंने सौर ऊर्जा नीति के तहत अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए छोटे निवेशक भी महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्यमियों से मानवीयता तथा शिष्टता के साथ देवभूमि के आचरण के अनुकूल व्यवहार पर भी ध्यान देने को कहा, तभी अधिक से अधिक उद्यमी राज्य में निवेश के प्रति आकर्षित होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



