उत्तराखंड: मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। विदित हो कि गंगोत्री के कपाट शनिवार को खोल दिए गए थे। उत्तराखंड में कल अक्षय तृतीया से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार हालांकि आज (रविवार) केदारनाथ में बर्फ़बारी हो रही है। स्थानीय पुलिस ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे मौसम को देखते हुए अपनी यात्रा करें। चारधाम की यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुगण बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पहुँचकर दर्शन एयर पूजा-अर्चना करते हैं।
#WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले वहां भारी बर्फबारी हुई। केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल से खुल रहे हैं। pic.twitter.com/VFclDXzrh9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा कल शुरू हो गई है। दोनों के कपाट खुल गए हैं। लोगों में उत्साह है। यात्रा अच्छी चल रही है। केदारनाथ में उस मार्ग पर पिछले 10 दिन से लगातार भारी हिमपात हो रहा है। हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि मौसम की जानकारी लेते हुए ही अपनी यात्रा करें। कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जो हेल्थ गाइडलाइन जारी की है उसका पालन सभी यात्रियों को करना चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें