उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मौजूद गौरीकुंड में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। मीडिया की माने तो, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। जिला प्रशासन की टीम के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम, NDRF और DDRF भी मौके पर मौजूद है। क्षतिग्रस्त दुकानों में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। बारिश के चलते मंदाकिनी नदी अपने पूरे उफान पर है। रेस्क्यू के कामों काफी दिक्कतें आ रही हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी व DDRF टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, लगातार बारिश होने से फिलहाल सर्च और रेस्क्यू अभियान कार्य को रोका गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें