उत्तराखंड: चमोली में मकान ढहने से 1 की मौत की खबर, 3 को किया गया रेस्क्यू

0
44
उत्तराखंड: चमोली में मकान ढहने से 1 की मौत की खबर, 3 को किया गया रेस्क्यू
Image Source : ANI

उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से हादसों में भी इजाफा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, मंगलवार देर शाम चमोली जिले के जोशीमठ के नजदीक हेलंग में मलबे की चपेट में आने से एक दो मंजिला मकान ढह गया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास एक घर गिरने से एक व्यक्ति मृत पाया गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर शाम पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच बद्रीनाथ राजमार्ग पर हेलंग गांव में हुई।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली जोशीमठ ने एसडीआरएफ को सूचित किया कि अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर इकाई के पास बना दो मंजिला मकान ढह गया है, जिसके मलबे में कुछ स्थानीय लोगों के फंसे होने की आशंका है। ढहे मकान के मलबे में दबे चार लोगों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद, एसडीआरएफ की टीम ने 3 लोगों को बचाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जबकि एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here