उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2024: पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 29 नवंबर

0
24
उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2024: पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 29 नवंबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने बुधवार को रिक्तियों की विज्ञप्ति जारी की। रिक्त पदों के लिए आठ नवंबर से आनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रारंभ होगा। समूह-ग के 1600 पद जनपद पुलिस में आरक्षी और 400 पद पीएसी / आइआरबी पुरुष हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 निर्धारित है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोग के सचिव एसएस रावत न बुधवार को जारी बयान में बताया कि इन पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा देंगे। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियो की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। आयोग की ओर से वस्तुनिष्ठ परीक्षा आनलाइन अथवा आफलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि संशोधित सूचना अलग से आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड किया जाएगा। किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। सचिव एसएस रावत ने बताया कि सरकार की ओर से तय किए गए आरक्षण के सभी मानकों को लागू किया जाएगा और चयन के दौरान पात्र अभ्यर्थी पर आरक्षण कोटा लागू किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजाेर सामान्य श्रेणी (ईडब्ल्यूएस) भी लागू होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here