उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों पर आईओए की मुहर, सफल आयोजन के लिए 5 समितियों का किया गया गठन

0
21
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों पर आईओए की मुहर, सफल आयोजन के लिए 5 समितियों का किया गया गठन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में 38 वें खेलों के आयोजन की तिथि को भारतीय ओलिंपिक संघ ने अंतिम मुहर लगा दी है। यह खेल 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। यह भी बताया गया है कि खेलों के सफल आयोजन को भारतीय ओलिंपिक संघ ने पांच समितियों का गठन कर दिया है। इसमें गेम्स टेक्नीकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) का गठन होने से अब राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजित होने वाली स्पर्धाओं और इनके आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत माह दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष डा पीटी ऊषा से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित करने का अनुरोध किया था। तब इस पर संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल कराने को सहमति दी थी। अब राष्ट्रीय खेलों की तिथि को विधिवत जानकारी दी गई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बताया गया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। इनमें सुनैना की अध्यक्षता में गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी, मधुकांत पाठक की अध्यक्षता एनएसएफ, एसओए कार्डिनेशन कमेटी, विथल शिरगोंकार की अध्यक्षता में प्रोटोकाल कमेटी, सुमन कौशिक की अध्यक्षता में सेफगार्डिंग कमेटी और आइएएस आरके सुधांशु की अध्यक्षता में प्रिवेंशन आफ मैनिपुलेशन आफ कंपीटिशन कमेटी गठित की गई है। उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आठ नवंबर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आठ व नौ नवंबर को अगस्त्यमुनि खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि आठ नवंबर को सुबह 10 बजे से अंडर-17 बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद नौ नवंबर को सुबह सात बजे से अंडर-16 बालक व बालिका आयु वर्ग में तीन किमी व ओपन पुरुष व महिला क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बालक अंडर-17 आयु वर्ग में हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में आधार कार्ड, हाईस्कूल अंक तालिका व आयु प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति पंजीकरण के लिए उपलब्ध करानी होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here