उत्तराखंड: सीएम धामी ‘आदर अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा’ कार्यक्रम में हुए शामिल

0
79
उत्तराखंड: सीएम धामी ‘आदर अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा’ कार्यक्रम में हुए शामिल
Image Source : @ukcmo

उत्तराखंड: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मुख्य सेवक सदन में श्रम विभाग, उत्तरखंड भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के साथ अनेक श्रमिक संगठनों द्वारा आयोजित ‘आदर, अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा’ कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया की माने तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित ‘आदर अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा’ कार्यक्रम में श्रमिक संगठनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी एजेंसियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। इस मुश्किल घड़ी में श्रमिकों ने जो धैर्य रखा वो हम सभी को हमेशा प्रेरित करने का काम करेगा। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और श्रमिकों की हिम्मत से ही यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम भी नियमित तौर पर मौके पर रही। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय एवं राज्य की एजेंसियों द्वारा समन्वय के साथ कार्य कर इस ऑपरेशन को सफल बनाया गया। टनल में फंसे श्रमिकों के धैर्य ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का मनोबल बढ़ाया।=

मीडिया सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में सचिव श्रम आर. मीनाक्षी सुंदरम ने भी विचार रखे। इस अवसर पर श्रमायुक्त दीप्ति सिंह, भारतीय मजदूर संघ के सुमित सिंघल, ट्रेड यूनियन कॉर्डिनेशन के अध्यक्ष नवीन कुरील समेत विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और श्रमिकों के परिजन उपस्थित थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here