उत्तराखंड: सीएम धामी देहरादून में एएनएम कार्यक्रम में हुए शामिल

0
190
उत्तराखंड: सीएम धामी देहरादून में एएनएम कार्यक्रम में हुए शामिल
उत्तराखंड: सीएम धामी देहरादून में एएनएम कार्यक्रम में हुए शामिल

उत्तराखंड: मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में एएनएम कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने नवनियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (महिला) को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने कहा कि – “मैं नियुक्ति पत्र पाने वाली सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज बड़ा शुभ दिन है कि शक्ति उपासना के पावन पर्व पर मुझे आप सभी को नियुक्ति पत्र सौंपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं भगवती स्वरूप माताओं और बहनों को नमन करता हूं। आज के इस शुभ अवसर पर हमारी 824 बहनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि – “हमारी सरकार प्रदेश की प्रत्येक महिला के जीवन में कल्याणकारी बदलाव लाने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हमारी बहनों ने आज हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाया है। आज हर क्षेत्र में हमारी मातृ शक्ति आगे बढ़ रही है। खेल के क्षेत्र से लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान और सेना के क्षेत्र में हमारी बेटियां बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। मातृशक्ति को आगे लाने के लिए बजट में भी प्रावधान किए गए हैं।”

साथ ही सीएम धामी ने कहा कि – “पहले पहाड़ों में माताओं के जीवन का दूसरा नाम संघर्ष था। इसी कारण हमने तय किया है कि हम अपनी मातृशक्ति के लिए 30 प्रतिशत का आरक्षण लाएंगे। हमने तय किया था कि जहां तक भी इसके लिए हमें लड़ना होगा, हम लड़ेंगे। जिन बहनों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। उन पर आज से अपने स्वास्थ्य के साथ ही दूसरों के स्वास्थ्य की भी जिम्मेदारी है।”

Courtsey : Twitter @ukcmo

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here