उत्तराखंड: सीएम धामी ने 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

0
21
उत्तराखंड: सीएम धामी ने 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
Image Source : @pushkardhami

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन कल्चरल ऑडिटोरियम में कृषि, उद्यान और समाज कल्याण विभाग में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के बयान के अनुसार, इसमें 333 सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग में श्रेणी 2 के 37 और श्रेणी 3 के 227 और 12 सहायक समाज कल्याण अधिकारी शामिल रहे। सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नव चयनित अभ्यर्थियों के जीवन में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। सभी उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र के उत्थान और समाज कल्याण के संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये युवा अभ्यर्थी अपनी मेहनत और लगन से उत्तराखंड में कृषि के क्षेत्र में कुछ नया करेंगे और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने का काम करेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने भी कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, “हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम, देहरादून में आयोजित ‘नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम’ में कृषि, उद्यान, समाज कल्याण विभाग में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। आप सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! मुझे विश्वास है कि सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र के उत्थान और समाज कल्याण के संकल्प को लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न हो रही हैं। पिछले साढ़े तीन साल में 20 हजार से अधिक युवाओं को राज्य की सरकारी सेवाओं में नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here