मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के टीडीसी मैदान में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायण कौतिक मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को उत्तरायण, मकर संक्रांति, घुघुतिया पर्व एवं लोहड़ी की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मेले से अपना भावनात्मक जुड़ाव व्यक्त किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि, “खटीमा, ऊधम सिंह नगर में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके उपरांत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। देवभूमि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है और इस संस्कृति को संरक्षित व संवर्धित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उत्तरायणी कौतिक जैसे कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं जो हमारी आने वाली पीढ़ी तक हमारी समृद्ध सभ्यता व परंपराओं को पहुंचा रहे हैं। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें