उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उधम सिंह नगर में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – “आज उधम सिंह नगर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं आज के इस अवसर पर विभाजन का दंश झेलने वाले उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने विभाजन के दुख और पीड़ा को सहन किया।”
सीएम धामी ने कहा कि – “14 अगस्त के इस दिन लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। उन्हें अपने घरों को छोड़ना पड़ा। भारत के लिए यह दिन किसी विभिषका से कम नहीं है। हम आज देश की आजादी के अमृत काल मे प्रवेश कर चुके हैं। आज हमारा फर्ज बनता है कि देश की आजादी में शामिल सभी लोगों का सम्मान करें। 14 अगस्त 1947 को भारत के दो टुकड़े कर दिए गए। हम इस दिन को कभी नहीं भुला सकते है। ये वो काला दिन है जब मजहब के नाम पर देश को दो हिस्सों में बांट दिया गया।”
Courtsey : @ukcmo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें