उत्तराखंड: सीएम धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित जनसभा को संबोधित किया

0
218
उत्तराखंड: सीएम धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
उत्तराखंड: सीएम धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित जनसभा को संबोधित किया Image Source : Twitter @ukcmo

आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि – “जनपद रुद्रप्रयाग में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में आए आप सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूँ। मैं बाबा केदार की पवित्र भूमि को सिर झुका कर नमन करता हूं। इस भूमि का स्थान न सिर्फ उत्तराखण्ड और भारत में बल्कि पूरी दुनिया में विशिष्ट स्थान है।”

उन्होंने आगे कहा कि – “आज हमने जितनी भी योजनाओं की आधारशिला रखी हैं, उनके पूरा होने पर विकास का नया अध्याय शुरू होगा।आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिव्य और भव्य केदार का निर्माण हो रहा है। अभी तक चारधाम यात्रा में लगभग 40 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आने वाले समय में हमारा राज्य देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में होगा। इसके लिए हम ‘विकल्प रहित संकल्प’ के साथ काम कर रहे हैं।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि – “हमारे युवा रोजगार लेने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बने, इस मिशन के साथ हम काम कर रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के साथ ही बदरीनाथ के मास्टर प्लान का काम भी तेजी से चल रहा है। हम वहां के स्थानीय लोगों को साथ में लेकर और उनकी सहमति के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

News & Image Source : Twitter @ukcmo

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #uttarakhand #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here