आज हल्द्वानी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीवेज ट्रीटमेंट/लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – “आज इस लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेतागण, वरिष्ठ महानुभाव, उपस्थित मातृशक्ति व नौजवान साथियों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूँ। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी शहर ने सीवरेज ट्रीटमेंट का आज शुभारंभ हो रहा है। मैं सभी शहर वासियों को बधाई देता हूँ।”
सीएम धामी ने आगे कहा कि – “हमारा प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है। हम राज्य के प्राकृतिक विकास को ध्यान में रखते हुए आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माँ गंगा सहित सभी सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिये लगातार प्रयास कर रही हैं। नमामि गंगे अभियान के तहत 132 गंदे नालों को टैप कर उनका सीवरेज प्लांट के ज़रिए ट्रीटमेंट किया जा रहा है।”
साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि – “हमने उत्तराखण्ड में जो प्रयास किया है, उसी का प्रतिफल है कि ऋषिकेश तक गंगा जल ए श्रेणी का है। हमारा प्रयास है कि ऋषिकेश से उत्तराखण्ड की सीमा तक इसे ए श्रेणी लायक बनाया जाये।”
Courtsey & Image Source : Twitter @ukcmo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CMDhami #Haldwani #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



