उत्तराखंड: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित “युवा सिख सम्मेलन” में शामिल हुए। मीडिया की माने तो इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में सिख समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तरखंड के नवरत्नों में श्री हेमकुंड साहिब तक रोपवे सुविधा का शिलान्यास करने के साथ ही श्री दरबार साहिब के लिए एफसीआरए पंजीकरण सुविधा, लंगर में कर को समाप्त करना, करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन जैसे अनेक कार्य किए गए हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, सीएम धामी ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सिख युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाने के साथ ही उन्हें नए अवसर प्रदान करते हुए सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें