मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में खाद्य पदार्थों में मिलावट व थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाए जाने के मामलों में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत सचिवालय में हुई बैठक में अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। साथ ही प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य व यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दीपावली पर्व पर यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आवागमन में जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने दीपावली पर आग की घटनाओं से बचाव के लिए अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करने, स्वास्थ्य विभाग को सभी आपातकालीन व्यवस्था के साथ ही बर्न यूनिट 24 घंटे सुचारु रखने और त्याहोरी सीजन के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए नियमित रूप से खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के निर्देश भी दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें